देहरादून : कल देर रात प्रयागराज में भगदड़ मचने से 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को एम्बुलेंस से और एयर लिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुःखद घटना पर शौक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।
घटना से संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सहायतार्थ टोल फ्री नंबर जारी किया है। ताकि प्रदेश का कोई भी श्रद्धालु आपात स्तिथि में इस नंबर पर काल कर सहायता प्राप्त कर सके।
महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए प्रदेश के श्रद्धालु आपात स्थिति में 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना करता हूँ।
0 टिप्पणियाँ