देहरादून : उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी शनिवार को जारी कर दी।
शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेश भर में 78 नामों का ऐलान किया था। वहीं आज तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है जिसमें जोशीमठ, देहरादून विकास नगर, डीडीहाट, पाडली गुर्जर ओर रामपुर नगर पंचायत शामिल है बाकी बच्ची नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम के नाम की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधम सिंह नगर जिले की महुवा खेड़ागंज और हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंढौरा, पीरान कलियर, उधम सिंह नगर की केला खेड़ा व महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जाएगा इसके अलावा नरेंद्र नगर में परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं किच्छा नगर पालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा ।
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में इन नामों को दी तरजीह
कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की दूसरी सूची के तहत झबरेड़ा सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने किरण चौधरी पर विश्वास जताया है इसी तरह लंढौरा सामान्य से अनीश, जबकि भगवानपुर सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने राव फरमूद को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने विकास नगर सामान्य सीट से धीरज को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि मसूरी ओबीसी महिला सीट पर मंजू भंडारी, हरबर्टपुर महिला ओबीसी सीट से शालिनी रोहिला, डोईवाला सामान्य सीट से सागर मनवाल, मंगलौर सामान्य सीट से इस्लाम, लक्सर ओबीसी से जगदेव सिंह, शिवालिक नगर की सामान्य सीट से महेंद्र प्रताप राणा, पौड़ी महिला सीट से यशोदा नेगी, धारचूला की ओबीसी महिला सीट से राशि थापा, डीडीहाट सामान्य से गिरीश चुफाल, जबकि गंगोलीहाट सामान्य से नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है इसी तरह चंपावत महिला सीट से नीमा, रानीखेत चिनियपोला सीट से अरुण, रामनगर सामान्य से ओपन, गदरपुर सामान्य से चंद्र सिंह, नगल नवीन सामान्य से हरि ओम चौहान को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है
इसी तरह ढंडेरा नवीन से उदय सिंह पुंडीर, सुलतानपुर आदमपुर सामान्य सीट से ताहिर हसन, लोहाघाट सामान्य सीट से गिरीश सिंह, बनबसा अनुसूचित जाति से वीरेंद्र कुमार, द्वाराहाट अनुसूचित महिला सीट से संगीता आर्य, भिकियासैंण सामान्य सीट से गंगा सिंह बिष्ट,चौखुटिया ओबीसी महिला सीट से पूजा गोस्वामी, इसी तरह नानकमत्ता ओबीसी से सुखविंदर सिंह व लालपुर नवीन से ओबीसी महिला निशा गोस्वामी पर कांग्रेस पार्टी ने विश्वास जताया है।
0 टिप्पणियाँ