Young Uttarakhand Cine Awards 2024: उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत जगत का सबसे बड़ा अवार्ड शो, यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2024 का दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू ऑडिटोरियम में शनिवार दिनांक 31 अगस्त 2024 को भव्य आयोजन किया गया । फिल्म, संगीत, और रंगमंच के क्षेत्र से जुडी कई मशहूर हस्तियों ने इस आयोजन में शिरकत की और उत्तराखंड की नई पीढ़ी के कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
यंग उत्तराखंड पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है और इस बार इसका 12वां संस्करण था। उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा एवं संगीत जगत के कलाकारों के प्रोत्साहन के उदेश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में गत वर्ष 2023 में फिल्म और संगीत क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिये विभिन्न श्रेणियों में कलाकारों को मंच पर यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स की ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।
ये रहे फिल्म केटेगरी के विजेता
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता–राजेश नौगाई (फिल्म – चक्रव्यूह)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री–उर्मी नेगी (फिल्म–बथों सुबेरो घाम -2)
सर्वश्रेष्ठ खलनायक– पदमेंदर रावत (फिल्म – चक्रव्यूह)
सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता–रवि ममगाई (फिल्म – पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री–शिवानी भंडारी (फिल्म –पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी–रुचि ममगाईं (फिल्म – पोथली)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक–उर्मी नेगी (फिल्म– बथों–सुबेरो घाम -2)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म–बथों–सुबेरो घाम -2 (निर्माता-निर्देशक- उर्मि नेगी)
सर्वश्रेष्ठ छायाकार–मनोहर सती (फिल्म–जै धारी माँ)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म संगीत–रुपेश, संजय कुमोला, नरेंद्र सिंह नेगी और प्रीतम भरतवाण (फिल्म –बथों-सुबेरो घाम -2)
म्यूजिक केटेगरी के विजेता
सर्वश्रेष्ठ गायक-सौरव मैठाणी (गीत-पहाड़ों को रैबासी)
सर्वश्रेष्ठ गायिका–ममता आर्य (गीत-रंगभंग खोला पारी)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार–डाक्टर गुंजन जोशी (गीत- उत्तराखंड हमारो)
सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक–NE YO फर्स्वाण (गीत-सुरीला)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक–नितेश बिष्ट (गीत- उदासा)
इन पुरस्कारों के अलावा उत्तराखंड की दो विशिष्ट हस्तियों को दो विशेष सम्मानों से भी अलंकृत किया गया जिसमें उत्तराखंडी फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता घनानंद जी उर्फ़ घन्ना भाई को यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम सिने अवार्ड्स तथा प्रसिद्ध लोक गायक एवं गीतकार संतोष खेतवाल जी को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड दिया गया।
0 टिप्पणियाँ