करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास सेमीफाइनल में स्पेन को 2-1 से हराया

 भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास सेमीफाइनल में स्पेन को 2-1 से हराया



Peris Olympic 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली में पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया है। भारत ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रोंज मेडल जीता था ।

भारत ने आज आपसी तालमेल के साथ बेहतरीन खेल के साथ स्पेन को 2-1 से हरा दिया है। भारत के लिए दोनों ही गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए। भारतीय टीम के दिग्गज गोलकीपर पी.श्रीजेश के लिए यह मुकाबला यादगार रहा क्योंकि यह उनके करियर का अंतिम मैच था। इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक्स में भारत के मेडलों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले उसे 3 मेडल शूटिंग में मिले हैं।

मैच शुरू होने के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई, लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुआ । मार्क मिरालेस ने दूसरे क्वाटर के 18वें मिनट में गोल दाग स्पेन को बढ़त दिलाई । पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुछ ही देर बाद दमखम दिखाते हुए गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। इस तरह दूसरे क्वाटर के खत्म होने तक भारत और स्पेन की टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं ।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त 

भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में काफी आक्रामक खेल के साथ शुरुआत में ही गोल कर बढ़त बना ली। भारत के लिए इस मैच में दूसरा गोल तीसरे हाफ के 33वें  मिनट में एक बार फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ही किया। हरमनप्रीत सिंह ने स्पेन के गोलकीपर को छकाते हुए इस गोल को किया और भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। ये हरमनप्रीत सिंह का इस टूर्नामेंट में 10वां गोल रहा। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बनाए हुई थी।

भारत ने लीड लेने के बाद मैच के अंतिम समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी। टीम इंडिया भले ही और गोल नहीं कर सकी, लेकिन उसने स्पेन को भी गोल नहीं करने दिया। स्पेन ने समय निकलता देख आखिरी तीन मिनट में अपने गोलकीपर को भी बाहर भेज दिया। उसने इसके बाद ऑल आउट अटैक किया, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने स्पेन को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया।

हालांकि भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से हार गई थी लेकिन उसने ब्रोंज मेडल के अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया। भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। वहीं अगला मैच अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ रहा। भारत ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। लेकिन बेल्जियम के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 3-20 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी । वहीं ग्रेट बिर्टेन को भी शिकस्त दी थी। पर भारत को जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ