करंट पोस्ट

उत्तराखंड के गठन के लिए काम करने वाले आंदोलनकारियों का स्मरण आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने वाला होगा-भगत सिंह कोश्यारी


उत्तराखंड के गठन के लिए काम करने वाले आंदोलनकारियों का स्मरण आने वाली पीढ़ी को  प्रेरित करने वाला होगा-भगत सिंह कोश्यारी

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के पूर्व सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व लोकसभा सांसद नैनीताल लोकसभा, महाराष्ट्र एवं गोवा के पूर्व महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से वृहस्पति वार को दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में वरिष्ठ पत्रकार एवं सहित्यकार प्रदीप वेदवाल और समाजसेवी विनोद कबटियाल ने शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तराखंड से संबंधित कई विषयों पर बातें साझा की। 

वेदवाल जी व कबटियाल जी ने इस मौके पर राजनीति के महान रणनीतिकार श्री कोश्यारी जी को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल जी और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय दीवान सिंह नयाल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी पुस्तकें भेंट की। श्री कोश्यारी जी ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के लिए काम करने वाले आंदोलनकारियों का स्मरण आने वाली पीढ़ी को  प्रेरित करने वाला होगा। 

विनोद कबटियाल ने कहा कि स्वभाव से सरल और मिलनसार कोश्यारी जी को "भगतदा" संबोधित करना उनकी लोकप्रियता की पहली पहचान है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ