कर्णप्रयाग : बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में चमोली जनपद के बेनीताल में लगने वाले स्मृति मेले का शुभारंभ 9 अगस्त 2024 को हुआ। इस दो दिवसीय मेले में क्षेत्र की जनता ने हज़ारों की संख्या में पहुंचकर बाबा उत्तराखंडी को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी संस्कृति की छटा बिखेरी।
मेले में भीड़ अधिक होने से कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रहे थे । लेकिन कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने समय रहते उन्हें उनकी असली जगह पहुंचा दिया।
जानकारी के मुताबिक बेनीताल में प्रारंभ हुए दो दिवसीय शहीद स्मृति मेले में चार युवक शराब के नशे में धुत होकर आपस में लड़कर मेले की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक चोटें भी आई। उनकी इस हरकत पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तत्काल कार्यवाही कर चारों युवकों को धारा-81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों में गौरव पुत्र मेहरवान (23) निवासी ग्राम रडोली थाना गैरसैंण, सचिन पुत्र श्री गोविन्द (22) निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण, संजय पुत्र प्रेम सिंह (21) निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण और विनोद पुत्र प्रेम सिंह (24) निवासी ग्राम घंडियाल थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली है।
पुलिस ने बताया कि अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मेले में आने वाले सभी व्यक्तियों से संयम बरतने की अपील की गई है ताकि सभी का अनुभव सकारात्मक और सुरक्षित हो।
हुड़दंगियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण
2- हे0का0 दीवान सिंह
3- हे0का0 संजीव टांक
4- म0कानि0 देवेश्वरी
0 टिप्पणियाँ