करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गुरुग्राम मे अपना हरियाणा ऑर्गेनिक क्लब LLP की हुए ग्रांड लॉन्चिंग रोजगार के साथ बना रही लोगो को आत्मनिर्भर

गुरुग्राम मे अपना हरियाणा ओर्गानिक क्लब LLP की हुए ग्रांड लॉन्चिंग रोजगार के साथ बना रही लोगो को आत्मनिर्भर


दिल्ली/एनसीआर : पिछले दिनों गुरुग्राम हरियाणा के ली मरिडियन होटल मे अपना हरियाणा ऑर्गेनिक क्लब LLP की हुई ग्रांड लॉन्चिंग जहा पर अलग अलग राज्यो से लोग पहुँचे थे सभी का भव्य स्वागत किया गया।कंपनी की ओपनिंग मे अपनी अपनी भागीदारियों को सभी ने बखूबी निभाया। लॉन्चिंग मे कंपनी के एमडी अज़हर शेख और हैदर अली एवम फाउअंडर मनोज कुमार साहनी, सूरज रावत, विनोद कुमार, एस के सिंह, सहित कंपनी की कोर टीम बाबुराम, वीरेंद्र भट्ट, शारुख और अमित गाड़ियाल के साथ सभी राज्यो के लोग मौजूद रहे।

आपको बात दे कंपनी बाबरी गोट, फार्मिंग बिजनिस् के साथ अग्रीकल्चर फील्ड मे लाखों लोगो को रोजगार दे रही है और लोग इनसे जुड़ते जा रहे है। जिसकी शुरुवात हरियाणा से की गयी। लेकिन जल्द ही और राज्यो मे भी इसकी शुरुवात हो जायेगी। लोगो को कंपनी की पूरी जानकारी दी गयी जिससे उनके मन मे किसी प्रकार का कोई भ्रम ना रहे और लोग जुड़ते चले गए और हजारो लोगो को आत्म निर्भरता के साथ रोजगार देती हुए कंपनी नजर आ रही है।


कंपनी ऑर्गेनिक के साथ साथ बकरी पालन के जरिए भी लाखों लोगो को खुद से जोड़ना चाहती है जिसकी बड़े ही गरमजोशी के साथ शुरूआत हो चुकी है। कंपनी आनेवाले समय मे बकरी का दूध भी ओनलाइन बेचने की तयारी मे है साथ ही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट भी जल्द लॉन्चिंग करेगी। 

अपना हरियाणा ऑर्गेनिक क्लब LLP का उद्देश है की लाखों लोगो को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है और उनके बिजनिस् मे उनकी पूरी मदद करते हुए सभी प्रकार की उन्हे सुविधाएं भी प्रदान करना है।लोगो का विश्वास उनके साथ इस अभियान मे जुड़ता दिखाई दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ