करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग गौचर के बीच बोल्डर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

 

कर्णप्रयाग में चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश तबाही लेकर आयी है। बारिश के कारण कर्णप्रयाग गौचर के बीच राष्ट्रिय राजमार्ग पर चटवापीपल के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बाइक सवार दो लोगों की दबकर मौत हो गई। पुलिस व SDRF की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में भेज दिया है। 

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार लोग बद्रीनाथ से लौट रहे थे कि चटवापीपल के पास अचानक से बोल्डर गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए। बोल्डर के नीचे दबने से दोपहिया वाहन में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान निर्मल शाही (36) और सत्य नारायण (50) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। 

पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन के कारण सड़क पर मालवा आने से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मालवा आने से अवरुद्ध हो गया है। वहीं भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे भी बार बार अवरुद्ध हो रहा है। 

प्रशासन ने एहतियातन  रुद्रप्रयाग और चमोली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी रखी। 

भारी बारिश और कठिन परिस्थितियों के बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी सड़क से मलबा हटाने और यातायात बहाल करने में लगातार जुटे हुए हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ