RUDRAPRAYAG: उत्तराखंड में भारी बारिश और सड़क हादसे से लोग दहशत में हैं। इसी बीच जनपद रुद्रप्रयाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान वाहन में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार शाम 4-5 बजे का बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन चालक ने अचानक से वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। गाड़ी गिरने की आवाज सुन स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। वहां का मंजर देख उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायलों को सड़क पर लेकर आई। उनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रेस्क्यू टीम एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
वाहन में सवार सभी पांच लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। वाहन में सवार मनीष सिह पुत्र दिनेश सिंह 12 वर्ष, दिनेश सिंह पुत्र जसपाल सिह 45 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह 42 वर्ष घायल हुए हैं। जबकि दीपक सिंह पुत्र दिनेश सिंह 14 वर्ष और जय सिंह पुत्र मुर्खल्या सिंह 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ