BADRINATH HIGHWAY LANDSLIDE : जोशीमठ के पास भूस्खलन होने से पिछले तीन दिन से बद्रीनाथ हाईवे बंद है। जिसके कारण हजारों तीर्थयात्री और स्थानीय लोग जहां तहां फंस गए हैं। एसडीआरएफ की टीम लगातार युद्धस्तर पर मार्ग खोलने पर लगी है। हाईवे पर बाधा बना बोल्डर हटा दिया गया है। अब 72 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद मार्ग को पैदल और छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पूरी तरह से हाईवे के जल्द खुलने की संभावना है। मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है।
राष्ट्रिय राजमार्ग बंद होने के कारण औली, हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और फूलों की घाटी जाने वाले लगभग 3000 से अधिक यात्री मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए हैं। यात्रियों ने वाहनों में और विभिन्न पड़ावों पर रात गुजारी।
जोशीमठ, पीपलकोटी, हेलंग, चमोली, बिरही, टंगड़ी समेत विभिन्न पड़ावों पर यात्री फंसे हुए हैं जिनकी स्थानीय लोग निरंतर मदद कर रहे हैं। गुरुवार को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब, सेना और व्यापार संघ ने जोशीमठ में यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था की। फिलहाल, एसडीआरएफ की मौजूदगी में यात्रियों की पैदल आवाजाही कराई जा रही है।
एसडीआरएफ ने 1500 से अधिक यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही करा दी है । बाकि यात्रियों को भी निकला जा रहा है। बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से जोशीमठ विकासखंड में उपचुनाव कराने गई 15 पोलिंग पार्टी भी अपने-अपने बूथ में फंसी रहीं। चार पोलिंग पार्टी को हेलीकाप्टर से गोपेश्वर लाया गया।
0 टिप्पणियाँ