DEHRADUN : शनिवार सुबह करीब पांच बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक युवती सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आईएमएस कॉलेज देहरादून में पढ़ने वाले चार युवक और दो युवतियां मसूरी घूमने गए हुए थे। शनिवार तड़के वहां से लौटते वक्त उनका वाहन झड़ीपानी रोड पर चूनाखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक और दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया जबकि मृतकों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। घायलों में से दो ने अस्पताल में दम तोडा।
हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं।
मृतकों की पहचान
दिग्नेश प्रताप भाटी उम्र 23, आईएमएस, एचडीआर
अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।
आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी
हरद्यांश चंद्रा - डीआईटी
तनु
घायल
नैन्सी, उपचाराधीन मेरठ
0 टिप्पणियाँ