ROAD ACCIDENT : पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के चमाली रोड में सोमवार सुबह एक एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना से कलाकारों, संस्कृति प्रेमियों और पूरे जिले में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार छोलिया नर्तकों का एक दल अपने वाहन (UK05T A-2683) से बीती रात शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद चमाली की ओर जा रहा था कि रात तीन बजे चमाली के पास अंडाली में उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सुबह साढ़े पांच बजे घटना की सूचना जिला मुख्यालय को दी गई।
घायलों की पहचान
जगदीश उम्र 49 वर्ष
राजेंद्र उम्र 42 वर्ष
हिमांशु उम्र 19 वर्ष
प्रियांशु उम्र 18 वर्ष
मृतकों की पहचान
1 पवन कुमार उम्र 43 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
2 अंगद कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
3 कैलाश राम उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
4 अजय कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
0 टिप्पणियाँ