Paris Olympics: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन रविवार 4 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम ने क्वाटर फाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर सेमीफानल में जगह बना भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगा दी है। फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था।
शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए जबकि ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल ही कर पाई। अपना अंतिम ओलिंपिक खेल रहे भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने शूटआउट में 2 गोल बचाकर जीत के हीरो बने । इस पूरे मैच में उन्होंने 11 पेनल्टी कॉर्नर बचाए। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के विजेता से 6 अगस्त को होगा।
भारतीय टीम पूरे मैच में केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेली इसलिए यह जीत अहम हो जाती है। भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने से वो मैच से बाहर रहे। लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और अंत तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी।
पूरे मैच में दोनों ही टीमों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया लेकिन मैच की समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया । पेनल्टी शूट आउट में भारत ने 4-2 से मैच जीत पदक के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगा।
वहीं कल 3 अगस्त भारत के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा. शूटिंग में मनु भाकर हैट्रिक बनाने से चूक गईं । मनु ने वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथी पोजीशन हासिल की, जबकि बॉक्सिंग में निशांत देव मेडल से चूक गए । निशांत को मेन्स 71 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा । उधर दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई ।
0 टिप्पणियाँ