करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, उफनते नाले में बही श्रद्धालुओं से भरी जीप एक की मौत चार घायल बाकी लापता

 
उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, उफनते नाले में बही श्रद्धालुओं से भरी जीप एक की मौत चार घायल बाकी लापता

HALDWANI : उत्तराखंड में जमकर हो रही बारिश के बीच टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में उफान पर आए किरोड़ा नाले के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बहने की खबर है। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हैं और बाकी लापता बताये जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन के बचाव दल की टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। वहीं कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। बचाव दल द्वारा उनकी तलाश जारी है। सभी लोग पखरिया यूएस नगर के रहने वाले हैं। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है।

मृतक का नाम

बलविंदर कौर

घायल

पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा

अमनदीप कौर

सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा

चालक उवेश 

लापता

सोना कौर

मंगल सिंह  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ