रामनगर : उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगर के बैडा़झाल लूटाबड़ स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में 81वें विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा आर पी जी लाइफ साइंसेज (RPG LIFE SCIENCES ) मुम्बई के सौजन्य से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 350 से अधिक सामान्य रोगियों ने लाभ उठाया, वहीं 140 से अधिक नेत्र रोगियो का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क चश्में वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी एन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियों को देखते हुए जीवन शैली में परिवर्तन आवश्यक हो गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का विगत 25 वर्षों से सतत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 80 चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में 1200 से अधिक मोतियाबिंद से प्रभावित नेत्र रोगियों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की गई है ।इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के कैंसर विशेषज्ञ एवं संस्था के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ दीपक सुंदरियाल ने उपस्थित जन समुदाय को बढ़ते कैंसर के खतरों के प्रति जागरूक किया, वहीं महिलाओं से जुड़े कैंसर मामलों पर गहराई से प्रकाश डालते हुए, रोकथाम से जुड़ी प्रक्रियाओं पर अधिक बल देते हुए जागरूक किया।
इस मौके पर चामुंडा अस्पताल काशीपुर के निदेशक डॉक्टर यशपाल सिंह रावत के नेतृत्व में 9 विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम व पैरामेडिकल स्टाफ में डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ सुरभि सिंह, विनोद भट्ट, सतीश जुयाल,धर्मेंद्र सिंह,आर एस चौहान, अनिल कुमार, जयराम, जाकिर, इंदर व नजाकत ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई । वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिशन छलांग के छात्र यशोजीत,हर्षवर्धन बौड़ाई ,अशोक बौड़ाई,जाकिर,एवम ग्राम प्रधान आमिर के साथ ही विपिन उप्रेती ने सक्रिय योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ