करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई एवं स्थलीय निरिक्षण जनसुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई एवं स्थलीय निरिक्षण  जनसुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं ने सीएम धामी को अपने बीच पाया तो राहत की सांस ली। 

मुख्यमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

सीएम धामी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों का हेलीकाप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है। हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में स्थानीय जनता और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। निर्देश में कहा गया कि सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने, राहत-बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण व पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता पड़ेगी उसे शासन द्वारा अविलंब स्वीकृति किया जाय। प्रदेशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर सम्भव कार्य किए जाएंगे।

साथ ही सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने और किसी भी आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।केदारनाथ पैदल मार्ग पर फसें श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर SDRF द्वारा आपातकाल हेलीपैड पर लाया जा रहा है और साथ ही रेस्क्यू किए गए लोगों से अन्य सहयात्रियों की जानकारी लेकर उन्हें भी शीघ्र सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ