करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : लगातार हो रही बारिश से जोशीमठ के पगनो गांव के लोग दहशत में मलवा आने से प्रदेशभर में जगह जगह मार्ग हुए अवरुद्ध ग्रामीणों का सड़क से टूटा संपर्क

बारिश से जोशीमठ के पगनो गांव के लोग दहशत में


UTTARAKHAND RAIN : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से प्रदेशभर में कई स्थानों पर सड़कें बंद हो गई है। जिससे अनेकों गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। 

जनपद चमोली के जोशीमठ में पगनो गांव के ऊपर भारी बारिश के कारण मलवा व पानी आने से लोग एक बार फिर से दहशत में हैं। यहां पिछले वर्ष भूस्खलन से 11 सरकारी व निजी भवन ध्वस्त हो गए थे। वहीं बद्रीनाथ हाईवे पर पागल नाला में भारी मात्रा में मलबा आ जाने से यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों के वाहनों को पीपलकोटी, पाखी और टंगड़ी में रोका है। हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है। मार्ग से मालवा हटते ही यात्रियों को आगे भेजा जायेगा। 

उधर यमुनोत्री राष्ट्रिय राजमार्ग पर ओजरी डाबरकोट के पास भी मलबा आने से मार्ग  बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से दोनों और वाहन फंस गए हैं और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। 

लगातार हो रही बारिश से श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से घाटों में पानी भर गया है तो लोनिवि लैंसडौन की 2 और लोनिवि दुगड्डा की 4 सड़कें बंद हो गईं। लोनिवि जेसीबी मशीनें लगाकर बंद मोटर मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। किंतु लगातार हो रही बारिश से मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न रही है।

हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न दिखाई दी जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। प्रदेशभर में जगह जगह मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीण मीलों पैदल ही आवाजाही कर गतंव्य तक पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग ने सात जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने वालों को सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में कहीं-कहीं भूस्खलन और चट्टानें गिरने के कारण राजमार्गों में अवरोध व कटाव हो सकता है। 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के लिए पांच दिनों तक येलो अलर्ट और टिहरी, देहरादून व पौड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ