करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान द्वारा 10 अगस्त को होगा तीलू रौतेली सम्मान का आयोजन उत्तराखंडी महिलाओं को आत्मवृत भेजने के लिए किया आमंत्रित



तीलू रौतेली सम्मान-2024 : उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान विगत वर्षों की भांति वीर बाला तीलू रौतेली के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली किसी एक महिला को  शनिवार दिनांक 10-08-2024 को आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीलू रौतेली सम्मान-2024 से सम्मानित करने जा रहा है, जिसमें स्मृति चिन्ह  के साथ रु.21000/- (रुपए इक्कीस हजार  मात्र) की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

संस्थान ने इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आत्मवृत भेजने के लिए आमंत्रित किया है। आप अपना आत्मवृत 19 जुलाई 2024 तक उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अधिकारिक मेल आईडी ufni2015@gmail.com पर भेजें। उपरोक्त  निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त आत्मवृत पर कोई  विचार नहीं किया जाएगा।

संस्थान ने इस संदर्भ में यह भी स्पष्ट किया है कि आत्मवृत ए-4 साईज के चार पृष्ठ से अधिक  न हो। सभी आत्मवृतों का अवमूल्यन कर समाज हित में विशिष्ट/अति विशिष्ट कार्य करने वाली किसी एक महिला का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा जो अंतिम और सर्वमान्य होगा।

यह सम्मान केवल उत्तराखण्ड राज्य के सभी तेरह जिलों में काम करने वाली किसी एक (केवल गढवाली-कुमाउनी- जौनसारी) महिला को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्षेत्र उत्तराखंड राज्य से बाहर होने वाली अभ्यर्थियों के आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा।

सचिव सुमित्रा किशोर 

उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान(पंजी)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ