करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

तेज बारिश के चलते लाम बगड़ में सड़क पर आया मलबा देहरादून मसूरी मार्ग मलबा आने से हुआ बाधित

तेज बारिश के चलते लाम बगड़ में सड़क पर आया मलबा


UTTARAKHAND WEATHER : उत्तराखंड के  पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से  नदी, नाले, गदेरे उफान पर हैं जिसकी वजह से जगह जगह मलवा आने से सड़कें बंद हो गई हैं। गुरुवार शाम को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरे के  उफान पर आने से पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर सड़क पर आ गया। प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को बद्रीनाथ व  पांडुकेश्वर बैरियर पर ही रोक दिया है। जेसीबी द्वारा सड़क से मलवा जताने का कार्य लगातार जारी है। 

ज्ञात हो कि बुधवार को भी बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग पर पागल नाला के उफान पर आ जाने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। इसके अलावा पीपलकोटी चाड़ा, मंगरीगाड और टंगणी पुल के पास भी मलबा आने के कारण सड़क बाधित हो गई थी। हालांकि यहां अब रास्ते खिल गए हैं, परन्तु खतरा बना हुआ है।

देहरादून मसूरी मार्ग पर आया मलबा  

दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और मसूरी शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। बरसाती पानी ने सड़क पर नदी का रूप धर लिया है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं।

वहीं लंढौर मार्ग पर पुश्ते के नीचे जमीन धंसने से सड़क खोखली हो गई है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। मालरोड में लगे कोबल स्टोन तेज बारिश के कारण कई जगह से उखड़ गए हैं। ऐसे में लोग लोनिवि के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ