Ankita Dhyani Qualified for Paris Olympics : पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत के जिन 30 एथलीटों का चयन हुआ है उसमें पौड़ी जिले के मेरुडा गांव की अंकिता ध्यानी का नाम भी है। अंकिता ने अपनी कड़ी मेहनत, लग्न और बेहतर प्रदर्शन के बल पर ये मुकाम हांसिल किया है।
अंकिता को रैंकिंग में 42 वां स्थान प्राप्त हुआ जिसके चलते उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब अंकिता का लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। वर्तमान में अंकिता बेंगलुरु में इंडियन कैंप में प्रशिक्षण ले रही है।
बहुत ही साधारण परिवार की अंकिता ने अपने गांव के लड़कों को फौज की तैयारी के लिए दौड़ते देखा तो उसके मन में भी दौड़ने की लालसा जागृत हुई और उसने अपने भाई के साथ दौड़ना शुरू कर दिया। अंकिता ने कक्षा आठ में पहली बार 2013-14 में रांची में हुए स्कूल गेम्स में प्रतिभाग किया था, इस प्रतियोगिता में अंकिता ने 800 व 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। जिसके बाद 2014-15 व 2015-16 में अंकिता फिर नेशनल स्कूल गेम्स तक पहुँची। अंकिता ध्यानी ने 2016-2017 में एथलेटिक्स में पहला मजबूत कदम रखा और एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से तेलंगाना में आयोजित तीन हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पाया। इसी वर्ष यूथ फेडरेशन की ओर से बड़ोदरा में आयोजित तीन हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
अंकिता की प्रतिभा को देखते हुए मध्य रेलवे मुंबई ने विभागीय सेवा में लिया। मध्य रेलवे में ज्वाइनिंग के बाद अंकिता ने 87-वीं आल इंडिया इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 में प्रतिभाग किया और दस हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण, 1500 मीटर दौड़ में रजत और मिक्स रिले रेस में कांस्य पद जीता। अब तक अंकिता 16 गोल्ड, 7 सिल्वर और ब्रांज मैडल हासिल कर चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ