द्वारिका चमोली/दिव्य पहाड़ : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर "हिमालयन म्यूज़िक कंपनी" ने अपना नया उत्तराखंडी गीत “पायल” उत्तराखंड सदन दिल्ली में बड़े ही गरिमामय तरीके से रिलीज़ किया।
इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियां माननीय मदन मोहन सती जी, संयोगिता ध्यानी जी, अनिल पंत जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
"पायल" गीत उत्तराखंड की मधुर लोकधुनों और आधुनिक संगीत का सुंदर मेल है, जो श्रोताओं को अपनी भावनाओं और लयबद्धता से बांधने का वादा करता है। इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, संगीत और भावनाओं की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।
हिमालयन म्यूज़िक कंपनी का यह प्रयास संगीत प्रेमियों और उत्तराखंड की कला-संस्कृति से जुड़े सभी लोगों के लिए एक उपहार है।
इस मौके पर हिमालयन म्यूज़िक कंपनी की पूरी टीम के अलावा प्रताप थलवाल, सुभाष गुसाई, प्रेमचन्द्रा, बबली ममगाई, अंजू पुरोहित, रिया शर्मा, प्रेमाधोनी, शशि रावत, अंजू भंडारी, लक्ष्मी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
गीत से जुड़ी टीम
प्रोड्यूसर : सचिन गुसाईं
सिंगर : अजय वोकल
म्यूजिक : यमनजीत मंगोली (YJM साब)
डायरेक्टर एंड कोरियोग्राफर : मुबारक मार्क
एक्टर : मोनिका नेगी, और सचिन बिष्ट
DOP and Edit : दीपक रावत
चैनल मैनेजमेंट : उदय नेगी और प्रियांशु रावत
0 टिप्पणियाँ