ज्योर्तिमठ : दो दिन के लंबे इंतज़ार और निरंतर प्रयासों के बाद, आखिरकार भनरेपानी–पीपलकोटी के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आज शुक्रवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रूप से खोल दिया गया है। एनएचआईडीसीएल ने हाईवे पर आए बड़े बोल्डर को कंट्रोल विस्फोट कर तोड़ा।
हाईवे सुचारू होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से ज्योतिर्मठ और पीपलकोटी की ओर फंसे करीब 700 तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा। शनिवार को बड़े वाहनों का आवागमन भी शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि 6 अगस्त को दो तीन बजे पीपलकोटी से करीब एक किलोमीटर दूर चाड़ा नामक स्थान पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा टूटकर अलकनंदा में समा गया था। तब से एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से दिन और रात में हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर मलबा और बोल्डरों को हटाकर पोकलैंड मशीनों से हाईवे को पैदल आवाजाही लायक बनाया गया। जिसके बाद हाईवे के दोनों ओर खड़े तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।
लगातार मलबा हटाने, बोल्डर तोड़ने और मशीनों के माध्यम से मार्ग को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रशासन, पुलिस व एनएच की टीमों द्वारा दिन-रात चलाया गया। मार्ग को खोलने में लगी जेसीबी व तकनीकी टीमों की भूमिका सराहनीय रही।
0 टिप्पणियाँ