करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गुमशुदगी की तलाश : उत्तराखंड के रामनगर से 44 वर्षीय महिला हुई अचानक गायब बेटे ने पुलिस और समाज से लगाई मदद की गुहार

 
गुमशुदगी की तलाश : उत्तराखंड के रामनगर से 44 वर्षीय महिला हुई अचानक गायब बेटे ने पुलिस और समाज से लगाई मदद की गुहार

बेतालघाट : उत्तराखंड से महिलाओं का गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नैनीताल जनपद के बेतालघाट से एक 44 वर्ष की महिला के लापता होने की खबर आ रही है। महिला 9 जुलाई 2025 को रामनगर आई थी पर वापिस अपने गांव नहीं लौटी। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर कोतवाली में की है लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

जानकारी के अनुसार बेतालघाट विकासखण्ड के कांडा गांव की रहने वाली 44 वर्षीय दीपा देवी पत्नी दीवान सिंह बिष्ट 9 जुलाई को अपने बेटे, जिसको कि विदेश जाना था, को छोड़ने रामनगर आई थी। वह दोपहर करीब 2 बजे रामनगर बस अड्डे से अचानक गायब हो गईं। दीपा देवी के गांव वापिस न पहुंचने पर परिजन और ग्रामीणों ने उनकी बहुत खोज खबर की किन्तु उनका कोई सुराग न मिलने के कारण वे काफी चिंतित हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दीपा देवी को आखिरी बार रामनगर बस अड्डे पर दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया। परिजनों ने रामनगर कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दे दी है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मां के इस तरह अचनाक गायब होने की खबर से उनके बेटे ने भी अपनी विदेश यात्रा टाल दी है और पुलिस व परिजनों के साथ मां की खोज खबर लेने के लिए भागदौड़ में लगे है। दीपा देवी के बेटे ने जनता से भी गुहार लगाई है कि यदि उनके बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो तुरंत उन्हें या पुलिस को सूचित करने की कृपा करें।

यदि किसी व्यक्ति को दीपा देवी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वो कृपया करके +91 88598 73276 पर या किसी नजदीकी थाने अथवा परिजनों से संपर्क करें। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ