करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : कर्णप्रयाग में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग प्रशासन ने तीन स्थानों का किया चयन

 
चमोली खबर : कर्णप्रयाग में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग प्रशासन ने तीन स्थानों का किया  चयन

कर्णप्रयाग :  जनपद चमोली के द्वार कर्णप्रयाग में यातायात को सुचारु बनाये रखने हेतु वाहन पार्किंग की सुविधा विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के क्रम में तहसील प्रशासन ने यहाँ पार्किंग निर्माण के लिए 3 स्थानों को चयनित कर  कार्रवाई शुरू कर दी है। 

तहसील प्रशासन की योजना के अनुसार कर्णप्रयाग नगर में बद्रीनाथ हाईवे पर कर्ण मंदिर और कनखुल टैक्सी स्टैण्ड के पास बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है। जबकि कर्णप्रयाग-गैरसैंण हाईवे पर सिमली के पीपलसेरा तोक में भी पार्किंग निर्माण हेतु भूमि चयनित कर ली गई है। पार्किंग निर्माण कार्य आगामी नंदा  देवी राजजात की तैयारियों के तहत किया जाना प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि तीनों स्थलों पर पार्किंग निर्माण से स्थानीय लोगों को लाभ होगा।  स्थानीय लोगों, व्यापारियों व तीर्थयात्रियों को सुगम पार्किंग सुविधा मिल सकेगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार आयेगा। उन्होंने बताया कि भूमि चयन कर निर्माण को लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ