करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय शिक्षा विभाग में होगी 2000 शिक्षकों की भर्ती

उत्तराखंड : प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय शिक्षा विभाग में होगी 2000 शिक्षकों की भर्ती

देहरादून : अभिभावकों और बच्चों के अंग्रेजी मोह के कारण उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में घटती बच्चों की संख्या को देखते हुए प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को आकर्षक बनाने के लिए हर ब्लॉक में कुछ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किये जाने की कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशलाय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ऐलान किया कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय शुरू किये जायेंगे। 

शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या को लेकर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में सामने आया कि अधिकतर अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े। वहीं, कुछ का कहना था कि स्कूल में हर विषय के शिक्षक हों। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर ब्लॉक में कुछ चुने हुए स्कूलों में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों के समकक्ष लाना है। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग में जल्द ही दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साथ ही शिक्षको की तरह अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, निदेशक एससीईआरटी बंदना गब्र्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज, पदमेंद्र सकलानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ