करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : नदी में नहाने गए 5 किशोर पानी के तेज बहाव में बहे 2 की डूबने से मौत परिवार में मचा कोहराम

चमोली खबर : नदी में नहाने गए 5 किशोर पानी के तेज बहाव में बहे 2 की डूबने से मौत परिवार में मचा कोहराम

कर्णप्रयाग : जनपद चमोली के गौचर क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए पांच किशोरों में से दो की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवार और क्षेत्र में कोहराम मचा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के नौवीं और ग्यारहवीं में पढ़ने वाले पांच किशोर ट्यूशन से लौटते वक्त नहाने के लिए पनाई गांव के पास स्थित बरसाती गदेरे में गए थे। इस दौरान तेज बहाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और सभी तेज बहाव में बहने लगे। हालांकि उनमें से तीन किशोर किसी तरह अपने को बचाने में सफल रहे, लेकिन दो गहरे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी। सूचना के बाद पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर कुछ दूरी पर ही दोनों किशोरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

कर्णप्रयाग थाना प्रभारी राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ बरसाती गदेरे में बह गए हैं। हमने तत्काल एक पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर भेजी और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया। इस दौरान घटना से कुछ दूरी पर दो किशोरों के शव बरामद हुए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान दिव्यांशु बिष्ट (13 वर्ष), निवासी ग्रीफ चौक गौचर और गौरव गुसाईं (15वर्ष) निवासी डाट पुल गौचर के रूप में हुई है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है कि बारिश के कारण नदी, नालों और गद्दारों में पानी उफान पर है ऐसे में अपने बच्चों को यहां जाने से रोकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ