कर्णप्रयाग : नगर के सुभाषनगर मोहल्ले में एक जीर्णशीर्ण भवन से दुर्घटना की संभावना की शिकायत को तहसील प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में भवन का निरीक्षण किया। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले की हल्का मोटर सड़क पर गेट लगाने की स्थानीय निवासियों के साथ सहमति बन गई है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि सुभाषनगर मोहल्ले में एक जीर्णशीर्ण भवन बारिश के चलते तिरछा हो गया है। जिससे यहां दुर्घटना की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने सुरक्षात्मक कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर तहसील प्रशासन के साथ नगर पालिका और लोनिवि के अधिकारियों के साथ भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके बाद स्थानीय निवासियों की सहमति पर भवन स्वामी की ओर से ध्वस्तीकरण किए जाने तक मोहल्ले की हल्का मोटर सड़क पर गेट लगाकर मौसम के अनुरूप आवाजाही की सहमति बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की सहमति के बाद यहां लोनिवि को गेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भवन स्वामी को भी शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ