करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ने दी कारगिल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि

चमोली खबर : जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ने दी कारगिल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि


गोपेश्वर :  पर जनपद चमोली के गोपेश्वर में 26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में  जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बिरंगनाओं व बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी कारगिल बलिदानियों की स्मृति में पौध रोपण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी जंग में जहां सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए चुनौतियों का समाना करता है, वहीं सैनिकों के परिवार भी इस दौरान चुनौतियों का समाना करते हैं। सैनिकों के देश पर न्यौछावर होने पर उनके  परिवारों को भी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने सभी शहीदों और उनके परिवारों को नमन करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शहीदों और सैन्य परिवारों से जुड़े लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा कर उनका सम्मान करने की बात कही। कहा कि भारतीय सेना में उत्तराखण्ड के अधिकारियों और सैनिकों की बड़ी संख्या है। हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखण्ड की सेवा कर रहे हैं। कहा कि चमोली जनपद ने वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध को बहुत नजदीक से देखा है। ऐसे में देश सेवा में जनपद चमोली का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ