टिहरी : प्रतापनगर विकासखंड के नगरगढ़ सिनवार वार्ड 5 में चुनावी विसात रोचक हो गई है। यहां जिला पंचायत सदस्य के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार उदय रावत और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार हरी प्रसाद डिमरी के बीच है, जिसमें उदय रावत का पलड़ा भारी नज़र आता दिख रहा है।
उदय रावत पहले भी दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं और उनके काम को देखकर क्षेत्र में उनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वहीं भाजपा उम्मीदवार हरी प्रसाद डिमरी भी पूरा दमखम लगाकर उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
उदय रावत को जनसमर्थन उन्हें राजनैतिक तौर पर नहीं बल्कि उनकी सामाजिक छवि के आधार पर मिल रहा है। क्षेत्र के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक उनके सेवाभाव और व्यव्हार से उनको अपना समर्थन दे रहे हैं। उदय रावत ने बीते वर्षों में कमजोर, जरुरतमंद और वंचित लोगों की मदद व बिमारों की सेवा और शोक संवेदनाओं में सहभागिता जैसे अनेकों जनहित के कार्य किये हैं। उनका यही सेवा भाव अब भारी जनसमर्थन में बदल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहते हैं जो सेवाभाव के लिए समर्पित हो।
दूसरी और भाजपा अधिकृत हरिप्रसाद डिमरी भी अपने अनुभव व सामाजिक संपर्कों आधार पर लोगों को साधने पर लगे हैं। जिसे देखते हुए यहां मुकाबला काफी रोमांचक होता जा रहा है। लेकिन जिस तरह से लोगों का हजूम उदय रावत के साथ जुट रहा है उससे स्पष्ट हो रहा है उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई हैं। आगामी दिनों में प्रचार प्रसार और जनसंपर्क और अधिक बढ़ेगा उसके बाद यह तसवीर और भी स्पष्ट होगी।
0 टिप्पणियाँ