करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : समाजसेवी जयेंद्र नेगी की पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नाम एक महत्वपूर्ण सामाजिक अपील

उत्तराखंड  : समाजसेवी जयेंद्र नेगी की पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नाम एक महत्वपूर्ण सामाजिक अपील


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी प्रवासी समाज के सक्रिय प्रतिनिधि जयेंद्र नेगी जी द्वारा ग्राम सभा थैर एवं गोविंदपुर (ब्लॉक कल्जीखाल, पट्टी असवालस्यूं, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड) और अन्य जिलों के ग्रामीणों और चुनावी प्रत्याशियों के नाम आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सामाजिक अपील जारी की गई है। 

जयेंद्र नेगी जी का कहना है कि पंचायत स्तर का चुनाव कोई व्यक्तिगत लाभ या बाहरी प्रभाव का मंच नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सेवा, ईमानदारी और ग्राम विकास का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से ज़ोर दिया कि कोई भी प्रत्याशी किसी राजनीतिक व्यक्ति, बाहरी नेता, स्थानीय दबंग, जातिगत समीकरण या धनबल के सहारे चुनाव न लड़े। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो वह गांव की गरिमा, लोकतांत्रिक मर्यादा और पारदर्शी प्रक्रिया के विरुद्ध कार्य कर रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि ऐसे किसी भी प्रत्याशी की जमानत जब्त कराना ही गांव का सच्चा सम्मान होगा।

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा थैर और गोविंदपुर की पहचान किसी राजनीतिक व्यक्ति की छाया से नहीं, बल्कि गांववासियों की सामूहिक चेतना और आत्मबल से बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि गांव राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे नेतृत्व का चयन करे जो गांव की ज़रूरतों, पीड़ा और संभावनाओं को समझता हो और उसके समाधान के लिए ज़मीन पर काम कर सके।

जयेंद्र नेगी जी ने अपने स्तर से एक खुला और सार्वजनिक नंबर साझा करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी या मतदाता को चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की धमकी, दबाव या प्रलोभन दिया जा रहा है, तो वे सीधे मेरे मोबाइल न. 8750646635 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थिति गंभीर हो, तो कोई भी नागरिक संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क कर सकता है।

📞 जिलाधिकारी कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल – 01368‑222250

📞 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल – 01368‑222254

बता दें कि जयेंद्र नेगी जी स्वयं मूल रूप से ग्राम सभा थैर, गोविंदपुर के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर (गाजियाबाद) में रह रहे हैं। वे पिछले नौ वर्षों से "उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति", रामपार्क विस्तार, लोनी (गाजियाबाद) के निर्विरोध अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में यह संस्था दिल्ली-एनसीआर की सबसे संगठित और अग्रणी सांस्कृतिक संस्था के रूप में पहचान बना चुकी है। उनके अनुसार एक आदर्श गांव वही होता है जहाँ प्रत्येक व्यक्ति निडर होकर मत डाल सके, प्रत्याशी स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ सके और जनता की भागीदारी से नेतृत्व का चयन हो।

उन्होंने गांव के सभी युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और प्रबुद्ध नागरिकों से निवेदन किया कि वे अपने विवेक और मूल्य आधारित दृष्टिकोण से ही मतदान करें। यह चुनाव गांव की दशा और दिशा तय करेगा, इसलिए किसी भी बाहरी व्यक्ति या प्रभाव के चलते मतदाताओं को भ्रमित नहीं होना चाहिए।

यह संदेश केवल एक अपील नहीं, बल्कि ग्राम स्तर के लोकतंत्र को जागरूक और स्वाभिमानी बनाए रखने का प्रयास है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक ईमानदार नेतृत्व और सशक्त गांव की नींव मिल सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ