देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिस से मौसम ख़राब होने और जगह जगह रास्ते ब्लॉक हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में 24 और 28 अगस्त को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी कर ली है। आयोग ने कहा है कि मौसम की वजह से अगर किसी मतदान केंद्र पर आपात स्थिति में चुनाव नहीं हो सकेगा तो ऐसी स्थिति में आयोग पुनर्मतदान कराएगा। जिस मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पायेगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को होगा। जिस मतदान केंद्र पर दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को नहीं हो सकेगा, उनका मतदान 30 जुलाई को कराया जायेगा।
आयोग ने कहा पुनर्मतदान हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक ऐसे मतदान स्थलों का गहन निरिक्षण कर उनकी सूची अपनी स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान दिवस की सांय तक कैसी भी परिस्थित हो प्रेषित कर दे। जहां पुनर्मतदान कराना आवश्यक हो जाए वहां मतदान से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को अवगत कराया जाय साथ ही कुछ मतदान टोलियों की पूर्ण व्यवस्था कर पहले ही रिजर्व कर लें।
0 टिप्पणियाँ