करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : महेंद्र भट्ट का फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भरा नामांकन

 उत्तराखंड : महेंद्र भट्ट का फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भरा नामांकन


देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की प्रक्रिया के दौरान महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भरा नामांकन। उनका एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय है, क्योंकि उनके अतिरिक्त किसी और ने नामांकन नहीं किया है। ऐसी उम्मीद है कि कल यानी मंगलवार 1 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। 

हाई कमान द्वारा कई दिनों से इस पद के लिए जद्दोजहद चल रही थी लेकिन अंत में सभी ने एक मत से भट्ट के नाम को स्वीकारोक्ति दे दी। सोमवार को उनके नामांकन के दौरान  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट, पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से पार्टी के सांसद अजय टम्टा भी उपस्थित रहे। 

इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी की गौरवशाली संगठनात्मक परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैंने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी आदरणीय श्री द्य्ष्यंत कुमार गौतम जी,  केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री अजय भट्ट जी, सांसद श्रीमती माला राज्य लक्समी शाह जी, सांसद एवं वरिष्ठ नेता श्री बलूनी जी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी, श्रीमती डॉ. कल्पना सैनी जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार जी, विधायकगण सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने मेरे जीवन के इस क्षण को विशेष आत्मीयता और ऊर्जा प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ