UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024 : उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का इंतजार कल खत्म हो जायेगा। मंगलवार 30 अप्रैल को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार इसके लिए विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार रिजल्ट एक महीने पहले घोषित हो रहे हैं। पिछले साल रिजल्ट 25 मई को आया था।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में इस बार दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 30 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी होगा । आप बोर्ड की अधिकारिक वेब साइड ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में कुल दो लाख 10 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम के परिणाम एक ही समय पर घोषित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ