कर्णप्रयाग : श्री हरी के धाम आदिबद्री में मां त्रिपुर बाला सुंदरी समाज सेवा समिति रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में 27 अप्रैल से 5 मई तक 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु ब्यास पंडित वेद प्रकाश मिश्रा की मधुर वाणी से कथा अमृत चख रहे हैं। समिति द्वारा आदिबद्री धाम में प्रथम बार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति और व्यापार संग का उनको पूरा सहयोग मिल रहा है।
27 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। आदिबद्री क्षेत्र के लोगों को पौराणिक आदिबद्री धाम में कथा श्रवण करने का अनुपम सुअवसर प्राप्त हो रहा है। ये सौभाग्य वर्षों में किसी किसी को प्राप्त होता है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक है। क्षेत्र के असंख्य भक्त श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागीदार बन रहे है।
जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने कहा कि धाम में इस तरह के आयोजन होने से युवा पीढ़ी अपनी सनातन संस्कृति को ठीक से समझ सकेगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए मां त्रिपुर बाला सुंदरी समिति और आदिबद्री मंदिर समिति का आभार जताया और क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने साथ अपने बच्चों को भी कथा श्रवण के लिए अवश्य लाएं।
इस अवसर पर आदिबद्री मंदिर समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों के साथ साथ आदिबद्री व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज सती, विजय चमोला और असंख्य भक्तगण कथा श्रवण के भागीदार बने।
रिपोर्ट- मायाराम बहुगुणा
(सदस्य आदिबद्री मंदिर समिति)
0 टिप्पणियाँ