करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जिला चमोली के सिमली बेस अस्पताल में OPD का हुआ शुभारम्भ

जिला चमोली के सिमली बेस अस्पताल में OPD का हुआ शुभारम्भ 

कर्णप्रयाग : ज़िला चमोली के सिमली बेस अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने 7 चिकित्सकों की टीम के साथ विधिवत शुभारंभ किया। सभी जनपद वासियों व क्षेत्रवासियो के संघर्षो,स्थानीय पत्रकारों व CMO डॉ राजीव शर्मा के प्रयासो का यह परिणाम है।

बता दें कि राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति और स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के साथ-साथ स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल के प्रयासों से कुछ दिन पहले ही सिमली बेस अस्पताल के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी और अब यहां ओपीडी का शुभारम्भ हो चुका है । क्षेत्र की जनता के बरसों की प्रतीक्षा व संघर्षो के उपरान्त् सिमली बेस अस्पताल का ओपीडी शुरू हुआ। कर्णप्रयाग के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय अनसुया प्रसाद मैखुरी ने सर्वप्रथम इस अस्पताल का सपना देखा था। 

इस अवसर पर अस्पताल मे उपस्थित समाज सेवी उमेश खण्डूड़ी ने कहा कि ये क्षेत्रवासियो के संघर्षो, स्थानीय पत्रकारों व डॉ राजीव शर्मा के प्रयासो का परिणाम है। 

उमेश खण्डूड़ी ने स्थानीय विधायक, क्षेत्रीय नेताओं व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेस अस्पताल के आने से स्वास्थ सुविधाएं व क्षेत्रीय विकास मे  उन्नति होगी।

सिमली जिला पंचायत सदस्य कांति मिश्रा ने कहा कि हमारे क्षेत्र के स्थानीय लोगों, भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, महामंत्री समीर मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी के संघर्षों व प्रयासों से ही ये कार्य मुमकिन हो सका है। हमारे प्रयासों को साकार करने के लिए हम सब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और अपने विधायक अनिल नौटियाल का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।  हमें उम्मीद है कि बहुत जल्दी बेस हॉस्पिटल सिमली को विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्र की जनता को घर के पास ही स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ